पलामू डेस्क : जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में प्रखंड कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्षों का के साथ पार्टी के कार्यों की समीक्षा बैठक जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक की अध्यक्षता में किया गया। बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष अजय साहू के द्वारा किया गया। समीक्षा बैठक पंचायत स्तरीय आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम और 14 जनवरी से प्रारंभ होने वाले भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि झारखंड सरकार ने आम अवाम के जनसमस्याओं का समाधान करने के लिए पंचायत स्तर पर आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन करवाया था। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों ने अपने समस्याओं का निराकरण करने के लिए शिविर में आवेदन जमा किया। आम लोगों की अधिकतर समस्याओं का शिविर में ऑन स्पॉट समाधान किया गया था। लेकिन इसके बावजूद कई ऐसी समस्याएं थी, जिनका समाधान अब तक नहीं हो पाया है। चाहे वह अबुआ आवास का हो जमीन संबंधी हो, ऑनलाइन संबंधी हो, राशन कार्ड संबंधी हो, उन समस्या का समाधान करने के लिए सभी प्रखंड अध्यक्ष अपने-अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क बनाएं और आम-अवाम के जनसमस्याओं का समाधान करवाएं। साथ ही उन्होंने कहा की जिन समस्याओं का समाधान प्रखण्ड स्तर पर संभव नहीं है, वैसी समस्याओं को हम तक पहुंचाएं, ताकि जिले के उपायुक्त से मिलकर उसका समाधान करवाया जा सके।
“भारत जोड़ो न्याय यात्रा” की तैयारी में जुटने का दिया निर्देश
इसके साथ ही जिला अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 14 जनवरी 2024 से हमारे नेता राहुल गांधी “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” प्रारंभ कर रहे हैं। यह यात्रा फरवरी महीने में झारखंड में प्रवेश करेगी। संभावना है कि यह यात्रा पलामू जिले होते हुए आगे बढ़ेगी। जिस प्रकार राहुल गांधी जी 14 जनवरी से “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” प्रारंभ कर रहे है, उसी तरह पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पलामू जिला के सभी पंचायत में भी “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” का आयोजन किया जाएगा और राहुल गांधी के संदेशों को पलामू जिला के हर घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। सभी पदाधिकारी और प्रखंड कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी के साथ-साथ आम अवाम की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हम सभी को कार्य योजना बनाने की जरूरत है।
बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद
पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में सभी प्रखंडों में भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में ईश्वरी प्रसाद सिंह, सिद्धनाथ गुप्ता, जितेंद्र कमलापुरी, आशीष शुक्ला, महानगर अध्यक्ष राजेश चौरसिया, रविंद्र तिवारी, प्रमोद यादव, रंजीत पासवान, परवेज आलम, खुर्शीद आलम, अभय कुमार पांडे, सिराजुद्दीन अंसारी, संजीव कुमार सिंह, ऋषि पांडे, मुस्ताक आलम, मीर खुर्शीद आलम, विष्णु देव यादव, डॉ एजाज अंसारी, अकबर अंसारी, सुरेंद्र कुमार शुक्ला, शैलेश मेहता आदि मौजूद थे।

Author: Shahid Alam
Editor