Home » झारखंड » पलामू » 15 नवंबर से शुरू होगा आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान, पंचायतों में शिविर लगाकर ग्रामीणों को दिया जाएगा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

15 नवंबर से शुरू होगा आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान, पंचायतों में शिविर लगाकर ग्रामीणों को दिया जाएगा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

पलामू डेस्क : आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान को जिले में सफलतापूर्वक आयोजन कराने के उद्देश्य से बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त शशि रंजन ने 15 नंवबर से 29 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान को कैसे सफल बनाया जाये एवं अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाये, इस पर चर्चा की गयी। बैठक में डीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस अभियान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लेनेका निर्देश दिया। उन्होंने अलग-अलग पदाधिकारी को अलग-अलग टास्क सौंपा। उन्होंने कहा कि शिविर में जो भी आवेदन आयेंगे उस संबंधित आवेदन को संबंधित पदाधिकारी सक्रिय होकर एड्रेस करें तो हम अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कर सकेंगे। बैठक में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मुख्य प्रक्षेत्र की योजनाएं, कहां विशेष ध्यान रखना है, ऑन द स्पॉट कौन सी शिकायतों का निवारण किया जा सकता है, इन बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। उपायुक्त ने विभिन्न पदाधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया। बैठक में उपायुक्त के साथ-साथ उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सभी बीडीओ, सीओ समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
पंचायतों में शिविर लगाकर ग्रामीणों को किया जाएगा लाभान्वित 
अभियान के दौरान प्रतिदिन जिले के विभिन्न प्रखंडों में कम से कम चार-पांच पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इन शिविरों में लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। नया राशन कार्ड के लिए आवेदन लिया जायेगा तथा लाभुकों को उनका स्वीकृत राशन कार्ड दिया जाएगा। राशन डीलर के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों का निराकरण, पेंशन लाभ, मनरेगा के तहत नये जॉब कार्ड, हड़िया बेचने वाली महिलाओं की पहचान कर उन्हें फुलो-झानों आशीर्वाद योजना से जोड़ना जैसे कार्य किए जाएंगे। वहीं शिविर में धोती-साड़ी का वितरण व कंबल वितरण भी किया जायेगा। अबुआ आवास के तहत नये आवेदन लिये जायेंगे। साथ ही ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन, लंबित दाखिल-खारिज के मामलों का निष्पादन, लगान रसीद निर्गत, मुख्यमंत्री पशुधन योजना एवं रोजगार सृजन योजना के आवेदन लेने जैसे कार्य किये जायेंगे। वहीं पात्र लोगों का आयुषमान कार्ड भी निर्गत किया जायेगा।
Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!