चतरा डेस्क (मामून रशीद) : जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया। जिले के प्रतापपुर प्रखंड के गजवा पंचायत, हंटरगंज प्रखंड के करेलीबार पंचायत, चतरा प्रखंड के ब्राह्मणा पंचायत, इटखोरी प्रखंड के धनखेरी पंचायत, सिमरिया प्रखंड के बन्हे पंचायत, टंडवा प्रखंड के सरादु पंचायत, लावालौंग प्रखंड के कोलकोले कला, पंचायत, मयूरहंड प्रखण्ड के पंदनी पंचायत तथा कान्हाचट्टी प्रखण्ड के चिरिदिरी पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में फूलो झानोन आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई समेत अन्य योजनाओं का लाभ लाभुकों को दिया गया। विभिन्न वर्गों के हजारों लाभार्थी कार्यक्रम में आवेदन करके योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। वहीं कार्यक्रम में ऑन द स्पॉट समस्याओं से संबंधित मामले का निष्पादन किया जा रहा है।
शिविर में 10682 आवेदन प्राप्त हुए, 4356 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निष्पादन
आज के शिविर में प्रतापपुर प्रखंड के गजवा पंचायत में 1014 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 840 निष्पादित हुए, हंटगरंज प्रखंड के करैलीबार पंचायत में 1963 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 852 निष्पादित हुए, चतरा प्रखंड के ब्राह्मणा पंचायत में 1326 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 631 आवेदनों का निष्पादन किया गया। इटखोरी प्रखंड के धनखेरी पंचायत में 599 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 296 आवेदन निष्पादित किए गए। सिमरिया प्रखंड के बन्हे पंचायत में 1171 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 201 आवेदन निष्पादित किए गए। सराधु पंचायत में 1353 आवेदन प्राप्त हुए। टंडवा प्रखंड में 284 आवेदन प्राप्त हुए, लावालौंग में 1424 आवेदन प्राप्त हुए, कोलकोलेकला पंचायत में 185 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 185 आवेदन निष्पादित हुए, मयूरहंड प्रखंड के पंदनी पंचायत में 788 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 534 आवेदन निष्पादित हुए, कान्हाचट्टी प्रखंड के चिरदिरी में 1044 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 533 आवेदनों का निष्पादन किया गया।
12.12.2023 को यहां होगा शिविर का आयोजन
12.12.2023 को चतरा प्रखंड के जंगी पंचायत, कान्हाचट्टी प्रखंड के बकचुमा पंचायत, इटखोरी प्रखंड के करनी पंचायत, मयूरहद प्रखंड के हुसिया पंचायत, सिमरिया प्रखंड के एदला पंचायत, टंडवा प्रखंड के गाड़ीलौंग पंचायत, प्रतापपुर प्रखंड के टंडवा पंचायत, कुंदा प्रखंड के बौधाडीह पंचायत, हंटरगंज प्रखंड के जोरीकला पंचायत, नगर परिषद चतरा जलछाजन भवन वार्ड संख्या711 में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
Author: Shahid Alam
Editor