Home » झारखंड » पलामू » आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर में ऑनस्पॉट किया गया समस्याओं का निदान

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर में ऑनस्पॉट किया गया समस्याओं का निदान

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पांडू प्रखंड अंतर्गत ग्राम डालाकाला पंचायत में मंगलवार को मुखिया राम बाबू यादव की अध्यक्षता में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन पांडू प्रखंड प्रमुख नीतू सिंह ने फीता कटकर व दीप प्रजलित कर किया। वही बीडीओ राहुल उरांव, बीपीओ रणधीर कुमार प्रकाश, मुखिया राम बाबू यादव व प्रमुख प्रतिनिधि प्रदुमन कुमार सिंह उर्फ सिन्टू सिंह मंचासीन थे। शिविर में अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड,  मनरेगा, शिक्षा, कृषि, आधार कार्ड समेत अन्य पंद्रह योजनाओं से संबंधित अलग-अलग स्टॉल लगाकर लोगों से आवेदन प्राप्त किया गया। शिविर में सभी स्टॉलो पर 761आवेदन लिया गया। अधिकांश मसलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। पंचायत के ग्रामीणों की कई समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया। आवेदकों का ऑन द स्पॉट योजनाएं स्वीकृत की गई।

शिविर में कार्यक्रम के दौरान प्रखंड प्रमुख नीतू सिंह,  बीडीओ राहुल उरांव, मुखिया राम बाबू यादव ने संयुक्त से जरूरतमंद व बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया। वही स्तरोन्नत उच्च विद्यालय डाला कला के बच्चो को साईकिल का चेक दिया गया। इस अवसर पर नीतू सिंह ने सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जरूरतमंद लोगों को लाभ उठाने की बात कही। वहीं बीडीओ ने सरकार के महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना एवं गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड समेत कई योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर कार्यक्रम के दौरान प्रखंड समन्वयक रंजन कुमार, प्रभारी अंचल निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, राजस्व उप निरीक्षक गौरव कुमार, अंचल अमीन जनेश्वर सिंह, पंचायत सेवक अमरेश मोची, स्वास्थ्य कर्मी बजरंग सिंह, सुबीन कुमार सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर पंकज कुमार, गौतम कुमार, छोटू सहित अन्य कई प्रखंड,अंचल व स्वास्थ्य कर्मी शिविर कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने कार्य में लगे रहे। मौके पर उप मुखिया अरविंद सिंह,  वार्ड सदस्य प्रदीप यादव, सुमित्रा देवी, राजमुनी राम, सरोज देवी, उदय रजक, समाजसेवी महबूब अली, सुजीत कुमार, प्रणव कुमार, सुमंत यादव, मनु ठाकुर, शम्भू शरण सिंह, बैजनाथ सिंह सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!