राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक संदीप पासवान की मौत हो गई। वह बिहार सीमा पर स्थित कुटुंबा थाना क्षेत्र के सोहरिडीह टांडी (सेवा विगहा) निवासी बिरजू पासवान का पुत्र है। विद्युत की चपेट में आने पर ग्रामीणों ने आनन-फानन में युवक को हरिहरगंज सीएचसी लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक बिरजू पासवान के तीन पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र था। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं जानकारी के बाद हरिहरगंज थाना के एसआई प्रकाश गुप्ता दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है।
Author: Shahid Alam
Editor