हजारीबाग डेस्क : जिले के हजारीबाग-बड़कागांव मुख्य मार्ग पर स्थित ओदरना गांव के पास सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम की है। मृतक की पहचान बड़कागांव प्रखण्ड क्षेत्र के जुबरा गांव के पननवा टोला निवासी छोटु गंझू के रूप में हुई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में घायल अवस्था में छोटू गंझू को अस्पताल पहुंचाया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह 8:00 बजे के करीब हजारीबाग-बड़कागांव मुख्य पथ को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलने पर कटकमदाग थाना प्रभारी धनंजय कुमार प्रजापति ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से बातचीत की। थाना प्रभारी के उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटा लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को सरकारी नियमानुसार उचित लाभ दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।

Author: Shahid Alam
Editor