पलामू डेस्क : जिले में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रविवार की रात करीब 9:00 बजे की है। घटना पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के जागोडीह गांव की है। मृतक की पहचान जागोडीह गांव निवासी शिवनाथ उरांव उर्फ सुरेंद्र उरांव के रूप में हुई है।
दुकान में बैठे युवक को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिवनाथ उरांव रात में करीब 9:00 बजे अपने घर के नजदीक नहर के पास दुकान में बैठा हुआ था। तभी एक बाइक पर तीन अपराधी सवार होकर आए और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली शिवनाथ उरांव को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि शाम में करीब 4:00 बजे शिवनाथ उरांव के साथ जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों से बहस हुई थी। परिजनों ने आशंका जताया कि इसी बात को लेकर अपराधियों इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शुरू की छानबीन
घटना की सूचना मिलने पर पाटन थाना प्रभारी गुलशन गौरव किशनपुर ओपी प्रभारी कुमार नीरज व पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की पूरी गहनता से पड़ताल की जा रही है। अपराधियों गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor